21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

दिन भर की उमस के बाद बदला मौसम

इंदौर। दिन भर की उमस के बाद शनिवार रात 10 बजे अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा शुरू हुई इसके बाद तेज बारिश होने लगी। लगभग 1 घंटे तक गरज चमक के साथ पानी बरसा। मौसम विभाग के अनुसार, 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण पश्चिमी हवाएं चली है। ऊपरी हवाओं […]

Google source verification

इंदौर। दिन भर की उमस के बाद शनिवार रात 10 बजे अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा शुरू हुई इसके बाद तेज बारिश होने लगी। लगभग 1 घंटे तक गरज चमक के साथ पानी बरसा। मौसम विभाग के अनुसार, 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण पश्चिमी हवाएं चली है।

ऊपरी हवाओं के चक्रवात के कारण यह सिस्टम एक्टिव हुआ है। मौसम विभाग में पिछले तीन दिनों से इंदौर सहित संभाग के अन्य जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई थी। अगले चार दिनों तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा।

गुल हुई बिजली घर लौटते लोग पानी से बचने के लिए रुके

तेज हवाएं चलने के लगभग 15 मिनट बाद ही बिजली गुल हो गई। शहर के अधिकतर हिस्सों में अंधेरा रहा। जो लोग ऑफिस या अपनी दुकानों से घर लौट रहे थे, तेज बारिश और हवा के कारण वह भी दुकानों की ओट लेकर खड़े हो गए।