30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

देवास नाका से शिप्रा तक लगा ट्रैफिक जाम, घंटों परेशान होते रहे वाहन चालक

इंदौर. देवास रोड पर निरंजनपुर से लेकर शिप्रा तक गुरुवार दोपहर से शाम तक कई घंटे लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। इस दौरान कई वाहन चालक परेशान होते रहे, लेकिन कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। मामले को लेकर किसान नेताओं ने आंदोलन करने की बात कही है। किसान नेता हंसराज मंडलोई ने कहा, गुरुवार […]

Google source verification

इंदौर. देवास रोड पर निरंजनपुर से लेकर शिप्रा तक गुरुवार दोपहर से शाम तक कई घंटे लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। इस दौरान कई वाहन चालक परेशान होते रहे, लेकिन कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। मामले को लेकर किसान नेताओं ने आंदोलन करने की बात कही है।

किसान नेता हंसराज मंडलोई ने कहा, गुरुवार दोपहर से जाम लगा था, इस बीच वाहन कई घंटों तक रेंगकर चलते रहे। कोई प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस मौके पर नहीं पहुंचे। जाम का मुख्य कारण मांगलिया रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ब्रिज है। यहां काम के चलते मांगलिया व्यासखेड़ी रोड बंद कर दिया गया है। इस वजह से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। मंडलोई ने मांग की है कि मांगलिया रेलवे क्रॉसिंग का वैकल्पिक रोड जल्द चालू किया जाए और अर्जुन बड़ौदा में जो ब्रिज बन रहा है उसका काम भी जल्द किया जाए।