31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

नेशनल हाइवे पर ट्रक में जा घुसा ट्रेलर, केबिन में फंसे चालक व खलासी

दौसा. राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर कालाखो बस स्टैंड के समीप मंगलवार को ट्रक व ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार सिकंदरा से दौसा की ओर जा रहे ट्रक चालक ने एक वाहन को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे चल रहा ट्रेलर चालक सन्तुलन खो बैठा और ट्रक से […]

Google source verification

दौसा. राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर कालाखो बस स्टैंड के समीप मंगलवार को ट्रक व ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार सिकंदरा से दौसा की ओर जा रहे ट्रक चालक ने एक वाहन को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे चल रहा ट्रेलर चालक सन्तुलन खो बैठा और ट्रक से जा भिड़ा। इससे ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। चालक व खलासी को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला और दोनों बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर चालक ने भी एकदम से ब्रेक लगाए तो टायरों में धुआं तक उठ गया। इससे एकबारगी लगा जैसे ट्रेलर में आग लग गई, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। हाइवे पेट्रोलिंग की टीम व क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू कराया।