3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

Video : अन्नकूट महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु, विभिन्न व्यंजनों का लगाया भोग

श्री गोपाल लाल मंदिर, श्री रंगनाथ मंदिर, व श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर अन्न कूट महोत्सव विभिन्न प्रकार के व्यंजन का भोग लगाकर मनाया गया।

Google source verification

बूंदी. श्री गोपाल लाल मंदिर, श्री रंगनाथ मंदिर, व श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर अन्न कूट महोत्सव विभिन्न प्रकार के व्यंजन का भोग लगाकर मनाया गया।

श्री रंगनाथ सेवा समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ बालचंद पाड़ा स्थित श्री गोपाल लाल मंदिर पर एक नवंबर को अन्नकूट महोत्सव पर पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा ने विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, नमकीन, राम भाजी का भोग लगाकर आरती उतारी।

बूंदी के आराध्य श्री रंगनाथ भगवान मंदिर पर 2 नवंबर को दोपहर में विभिन्न प्रकार के व्यंजन चावल और चोले का भोग लगाकर पुजारी पंडित गणेश शर्मा एवं पुजारी पंडित मुकेश शर्मा ने गोङ्क्षवद नाथ, पीतांबर महाराज, रंग राजराजेश्वर महादेव एवं धनुषधारी हनुमान की आरती की। इसके पूर्व राज आचार्य पंडित दयानंद शर्मा ने विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई। श्रद्धालुओं ने भगवान रंगनाथ के जयकारे लगाए।

केशवरायपाटन. उपखंड के शहरों व गांव में अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान केशवरायमंदिर में झांकी देखने उमड़ी भीड़। मनमोहक झाकी को श्रद्धालु ने दर्शन किए।

नोताडा.कस्बे में शनिवार को अन्नकूट महोत्सव के तहत कस्बे के पांचों मंदिरों पर भगवान की प्रतिमाओं का अभिषेक करवाकर रंग-बिरंगी पोशाक पहनाकर मंदिरों को सजाया गया। दोपहर को शंख मृदंग के साथ महा आरती की गई व भगवान के अनेक प्रकार के भोग लगाएं। कस्बे के बड़े मंदिर रघुनाथ मठ मंदिर पर भी अन्नकूट महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। यहां दोपहर को महंत महेन्द्र दास महाराज ने भगवान रघुनाथ की विशेष पूजा अर्चना करके महाआरती की, जिसके बाद छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया।