27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO: बारिश से खुशनुमा हुई चेन्नई की फिजा, आज भी कई इलाकों में बारिश के आसार

Chennai Rains

Google source verification

चेन्नई. चेन्नई के ज्यादातर इलाकों में रविवार को ठंडी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली। इस दौरान अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे आ गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि सोमवार को भी शाम/रात की बारिश जारी रहने की संभावना है।

चेन्नई में अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार महानगर में 1-7 जुलाई के बीच 12.07 सेमी बारिश हुई, जो दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान इस अवधि के लिए 6.3 सेमी की सामान्य वर्षा से 92% अधिक है। चूलैमेडु, गिण्डी, मडिपाक्कम और पल्लीकरनै सहित महानगर के कुछ हिस्सों में जलभराव की सूचना मिली।

तमिलनाडु में 13 जुलाई तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है, जबकि सोमवार को एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसा क्षेत्र में मध्यम पश्चिमी/दक्षिण पश्चिमी हवाओं के प्रचलन के कारण है।

रविवार को मदुरै एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चेन्नई के नुंगमबक्कम में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक तिरुवल्लूर के पूंदमल्ली में 0.8 सेमी और कांचीपुरम के चेम्बरमबक्कम में 0.6 सेमी बारिश दर्ज की गई।