Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO: जीएसटी रोड से ताम्बरम तक थमी रफ्तार, हाइवे से लेकर अंदरूनी सड़कें जाम

- गृहनगर में दिवाली मनाकर लाखों लोग चेन्नई लौट रहे

Google source verification

चेन्नई. अपने गृहनगर में दिवाली त्यौहार मनाकर वाहनों से चेन्नई लौटने की वजह ग्रांड सदर्न ट्रंक रोड (जीसीटी रोड) से लेकर ताम्बरम टै्रफिक जाम से थम सा गया। रविवार देर शाम तक हाइवे से लेकर शहर की आंतरिक सडक़ों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। चेन्नई के पड़ोसी जिलों से लेकर विक्रवांड़ी टोल प्लाजा तक यही हाल देखने को मिला। गुडुवांचेरी, ऊरपाक्कम, पेरुंगलत्तूर, ताम्बरम, क्रोमपेट और महानगर के अंदरूनी इलाकों में हालात और भी खराब नजर आए। ट्रैफिक की रफ्तार थम गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जीसीटी रोड पर लगे भीषण जाम के कारण लोग जाम में फंसे रहें। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दीपावली के अवकाश के बाद लौटे लोग

यह जाम खासकर स्थानीय लोगों के लिए कठिनाई का सबब बना, क्योंकि उन्हें अपनी मंजिल पर पहुंचने में घंटों की देरी हुई। जाम के कारणों में सडक़ पर वाहनों की अत्यधिक संख्या शामिल होना रहा। बताया जा रहा है कि लाखों लोग दिवाली मनाने के लिए अपने गृहनगर गए थे। बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों में परिवार को साथ लेकर चेन्नई वापस लौट रहे हैं इसलिए यातायात जाम लग गया। कई लोग इस समस्या को लेकर नाराज दिखे और ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग की। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया था, जिससे सडक़ पर जाम की स्थिति न बने और लोगों को सुगम आवागमन मिले। बावजूद शाम को भारी संख्या में लोगों के वाहनों के साथ लौटने के बाद जाम लगा रहा।