29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

‘हम किसी को परेशान नहीं करेंगे, आज के बाद दादागिरि नहीं करेंगे’

– नशे के लिए पैसा नहीं मिलने पर आगजनी करने वालों का निकाला जुलूस इंदौर. बाणगंगा थाना क्षेत्र में नशे के लिए पैसा नहीं मिलने पर आगजनी करने वाले बदमाशों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीआइ सियाराम सिंह गुर्जर के मुताबिक आरोपी अर्जुन पिता दिलीप भाटी, विनोद उर्फ घोड़ा पिता शांतिलाल निवासी […]

Google source verification

– नशे के लिए पैसा नहीं मिलने पर आगजनी करने वालों का निकाला जुलूस

इंदौर. बाणगंगा थाना क्षेत्र में नशे के लिए पैसा नहीं मिलने पर आगजनी करने वाले बदमाशों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीआइ सियाराम सिंह गुर्जर के मुताबिक आरोपी अर्जुन पिता दिलीप भाटी, विनोद उर्फ घोड़ा पिता शांतिलाल निवासी भवानी नगर को पकड़ा है। आरोपी जिस स्थान पर रहते हैं वहां टीम ने ले जाकर उठक-बैठक लगवाई। जुलूस के रूप में आरोपी को टीम क्षेत्र में घुमाते हुए थाने ले गई।

बाणगंगा पुलिस का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कान पकड़कर आरोपी बोल रहे हैं कि हम किसी को परेशान नहीं करेंगे, आज के बाद गुंडागर्दी और दादागिरि नहीं करेंगे। क्षेत्र में पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला तो पीछे बड़ी संख्या में युवा पुलिस के पीछे निकल पड़े। गौरतलब है कि आरोपियों ने दीपमाला ढाबे के पास तीन दुकानों में आग लगाई था। व्यापारी ने बताया था कि नशा करने के लिए रुपए नहीं मिलने पर ड्रग पैडलर्स और उसके साथियों ने दुकानों में आग लगा दी थी। बाद में पुलिस को पता चला कि ड्रग पैडलर्स अर्जुन ने वारदात को अंजाम दिया है।