नोएडा। राजधानी दिल्ली से तस्करी कर कार में लाई जा रही 19 पेटी शराब के साथ दो विदेशी नागरिको को मेरठ जोन आबकारी के बार्डर चेकिंग टीम ने नोएडा के सैक्टर-14ए से सुबह तड़के गिरफ्तार किया है। ये दोनों गिरफ्तार विदेशी नागरिक नाइजीरियन मूल के हैं। नोएडा के सैक्टर-20 कोतवाली में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी की सूचना इनके दूतावास को दे दी गई है। दरअसल गणतन्त्र दिवस के मद्देनजर जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस विभाग के साथ आबकारी विभाग की टीम भी शामिल है। जिसे ये सफलता हाथ लगी है।
कार में भरी विदेशी मार्का की महंगी शराब के साथ नाइजीरियन मूल के दो युवकों को मेरठ जोन के आबकारी विभाग की बॉर्डर चेकिंग टीम ने नोएडा के सेक्टर-14ए से गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग टीम के अनुसार ये दोनों युवक काफी समय से शराब की तस्करी में लगे हैं। इन्हें पहले भी पकड़ा गया था, लेकिन तब इनके पास एक-दो पेटी शराब थी और अधिकारियों के कहने पर इन्हें छोड़ दिया गया था, जिसके कारण इनके हौसले बढ़ गए थे। गुरुवार को जब ये 19 पेटी शराब लेकर आ रहे थे तब आबकारी विभाग की टीम ने इन्हें धर दबोचा।