24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा

Video: अब मिस्ड कॉल या वॉटसऐप से बुक करें गैस, ऑनलाइन पेमेंट पर मिलेगा स्पेशल कैश बैक

Highlights - कोरोना महामारी के चलते शुरू की गई ऑनलाइन भुगतान की सुविधा - बीपीसीएल ने जारी किए स्मार्टलाइन नंबर - मिस्ड कॉल या वॉटसऐप से गैस सिलेंडर बुक करना बेहद आसान

Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Aug 14, 2020

नोएडा. घरेलू गैस उपभोक्ता के लिए अच्छी खबर है, अब उन्हें बार-बार कॉल कर गैस सिलेंडर बुक कराने और पूरी जानकारी देने या फोन बिजी आने के झंझट से छुटकारा मिल गया है। अब व्हाट्सएप मैसेज या मिस्ड कॉल के जरिये आसानी से घरेलू गैस सिलेंडर की बुकिंग हो सकेगी। इसके साथ ही कोरोना महामारी के चलते उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।

बता दें कि गौतमबुद्धनगर जिले में भारत गैस से करीब सवा चार लाख उपभोक्ता जुड़े हैं। भारत गैस के विक्रय अधिकारी उपेंद्र सिंह का कहना है कि उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए बीपीसीएल ने स्मार्टलाइन नंबर जारी किया है, जिसके जरिये आसानी से गैस सिलेंडर बुक किया जा सकेगा। वॉटसऐप के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक कराने वाले उपभोक्ता को अपने पंजीकृत नंबर से हेलो लिखकर मैसेज भेजना होगा। इसके तुरंत बाद ही उपभोक्ता को वॉटसऐप पर ही बुक करने का मैसेज और ऑनलाइन भुगतान के लिए लिंक मिल जाएगा। लिंक के जरिये उपभोक्ता गूगलपे, पेटीएम समेत विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से पेमेंट कर सकेंगे। बता दें कि उपभोक्ता को कितनी राशि पे करनी है, यह भी मैसेज में ही लिखा होगा। इसके लिए बीपीसीएल ने स्मार्ट लाइन नंबर 18002243344 जारी किया है।

इसी तरह बीपीसीएल ने मिस्ड कॉल के माध्यम से भी गैस सिलेंडर बुक कराने की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को अपने पंजीकृत नंबर से एक मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके तुरंत बाद गैस सिलेंडर की बुकिंग हो जाएगी। बुकिंग के संदेश के साथ ही उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान का लिंक भी मिल जाएगा, जिसके बाद उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इतना ही नहीं ऑनलाइन पेमेंट करने वाले उपभोक्ताओं को स्पेशल कैश बैक भी मिलेगा। मिस्ड कॉल करने के लिए बीपीसीएल ने नंबर 7710955555 जारी किया है।