Video: बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट जिग्ना वोरा ने सुनाई सलाखों के पीछे की सच्चाई, ‘IPS के साथ सो कर स्टोरी निकालती थी….’
जिग्ना वोरा एक बड़ी पत्रकार रह चुकी हैं। वह एक क्राइम रिपोर्टर थीं और साल 2004 में उनके करियर की शुरूआत ही हुई थी। उनका नाम अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटे राजन के साथ जोड़ कर कई अफवाहें फैलाई गयी थी। 11 जून 2011 को पत्रकार ज्योतिर्मय की हत्या हुई थी। इसमें छोटा राजन से जुड़े सात लोगों के नाम सामनेआये थे। मामले की जांच में मुंबई पुलिस ने जिग्ना वोरा पर आरोप लगाया था। जिसके बाद 37 साल की उम्र में जिग्ना वोरा को जेल जाना पड़ा।