पाली। शहर के आदर्श नगर में 15 मार्च को शीतला माता का मेला भरेगा। इसमे पाली के साथ आस-पास के गांवों व जिलों से बड़ी संख्या में मेलाथीZ पहुचेंगे। मेले को लेकर मेला आयोजन समिति की बैठक सोमवार को नगर परिषद सभापति रेखा भाटी की मौजूदगी में हुई। जिसमे मेले में भाग लेने वाले गैर दलों का परम्परागत रूप से बहुमान करने के साथ हाट बाजार लगाने आदि पर मंथन किया गया। बैठक में बताया कि मेले में आने वाले मेलार्थियों का ठंडाई पिलाकर स्वागत किया जाएगा। बैठक में नगर परिषद आयुक्त अभिलाषासिंह, मेला संयोजक पुष्पा सोमनानी, उप संयोजक दिलीप ओड, दिलीप चौधरी, फुली देवी, विट्ठल भाई बांगड़ी, बाबुलाल आर्य, संतोखसिंह बाजवा, प्रवीण आर्य, प्रकाश चौहान, मोटू भाई आदि मौजूद रहे।