पाली/निमाज। सरकारी योजनाओं [ Government scheme ] के क्रियान्वयन की वास्तविक तस्वीर जानने के लिए ग्रामीण क्षेत्र का रुख करना जरूरी होगा। पिछले पांच साल में पंचायतों की सूरत कितनी बदली यह जानने के लिए पत्रिका ने बुधवार से ‘हमारे सरपंच’ [ Hamare Sarpanch ] श्रृंखला की शुरुआत की है।
श्रृंखला का पहला साक्षात्कार निमाज सरपंच गोरधनलाल बावरी [ Sarpanch Gordhanlal Bawri ] से हुआ। बावरी का कहा कहना है कि विकास के लिहाज से पंचायत में गौरव पथ का निर्माण और गांव-ढाणियों में पानी की पाइप लाइन बिछाकर पेयजल मुहैया कराना पांच साल की बड़ी उपलब्धी रहा है। गौरव पथ [ gorva path ] के दोनों तरफ पौधरोपण भी मिल का पत्थर है। सरपंच बावरी की जुबानी ग्राम पंचायत निमाज [ Gram Panchayat Nimaj ] के विकास की सुनिए पूरी कहानी…