बिपरजॉय की 48 घंटे की तूफानी बारिश पाली जिले को इतना दर्द दे गई कि उससे उबरना भी मुिश्कल हो रहा है। हालात अब तक सामान्य नहीं हो सके हैं। एक अनुमान के मुताबिक सरकारी विभागों को तो एक अरब रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा। उधर, लोगों की बात करें तो किसी का घर उजड़ गया और कइयों की हुई अकाल मौत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। जिले के करीब दो दर्जन गांवों में अब तक अंधेरा पसरा है। अधिकारी बिपरजाॅय की गलती बताकर आश्वस्त कर रहे हैं कि जल्द ही घर में बिजली लौटेगी।
बात करें सरकारी नुकसान की तो पीडब्ल्यूडी ओर डिस्कॉम को ही 83 करोड़ 10 लाख रुपए से अधिक नुकसान हुआ। इसमें नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्रों के नुकसान को शामिल कर दिया जाए तो यह राशि एक अरब के पार पहुंच जाएगी। हालात यह है कि जिले के 320 गांवों में बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर आदि गिरने से बिजली गुल हुई थी। उनमें से आठ दिन बाद करीब 22 गांव अंधेरे में डूबे है। बिपरजॉय तूफान की भारी बरसात से पीडब्ल्यूडी की 117 सड़कें व पुल टूट गए है। जिनकी मरम्मत पर ही करीब 79 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे पहले मई में पश्चिमी विक्षोभ ने कहर बरपाया था और उस दौरान भी डिस्काॅम सहित कई विभागों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा था।
शहरों की सड़कों का नहीं कोई धणी-धोरी
डिस्कॉम के टूटे बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर ठीक कर अधिकांश जगह पर बिजली शुरू कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी के भी करीब 30 से अधिक गांव अभी पानी के बहाव के कारण ठीक नहीं हो सके है। जबकि नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्रों में हालात बेहद खराब है। जो सड़कें पानी के कारण टूटी, सीवरेज धंस गई वे उसी हाल में है, जिस हाल में बरसात के दौरान हुई। हालात यह है कि पाली शहर में ही कई जगहों पर धंसी सीवरेज लाइनों की तरफ आवागमन बंद कर बेरिकेडिंग लगाए गए है। पाली में बजरंगवाड़ी व नया बस स्टैण्ड की ओर से जाने वाली रपट पर पानी का चार दिन तक बहाव रहने से ये टूट गई थी। वे भी अभी तक ठीक नहीं की गई है। शहरों की तरह गांवों में टूटी सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
डिस्कॉम के डिविजन में इतना नुकसान
पाली डिविजन-पाली व रोहट क्षेत्र: 88.56 लाख
सोजत सिटी डिविजन- सोजत सिटी, सोजत रोड, खारची, राणावास: 113.56 लाख
जैतारण डिविजन-जैतारण, आनन्दपुर कालू व पीपलिया कलां, बर: 75.40 लाख
फालना डिविजन- बाली, फालना, नाना, बेड़ा, सुमेरपुर व तखतगढ़: 37.640 लाख
देसूरी डिविजन- सादड़ी, देसूरी, नानी व खिंवाड़ा: 92.200 लाख
पीडब्ल्यूडी की इतनी टूटी सड़कें
विधानसभा बाली: 40
विधानसभा मारवाड़ जंक्शन: 32
विधानसभा सुमेरपुर: 18
विधानसभा पाली: 27
मरम्मत पर खर्च होंगे: 7903 लाख
डिस्कॉम के इतने टूटे उपकरण या खराब हुए
33केवी के पोल : 30
11 केवी के पोल: 445
एलटी पोल: 325
पॉवर ट्रांसफार्मर: 4
ट्रांसफार्मर: 95