पाली। शहर के बांगड़ स्कूल मैदान में मंगलवार को कुरैशी समाज के 85 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और जीवन भर के लिए हमसफर बन गए। कुरैशी समाज विकास समिति की ओर से आयोजित सामूहिक निकाह में सुबह रांगणियां मोहल्ला से 45 और जंगीवाड़ा से 40 दूल्हों की बैण्ड बाजों के साथ बारात निकाली गई। जो नवलखा रोड, अहिंसा सर्कल, कलक्ट्रेट व बांगड़ स्कूल होते हुए विवाह स्थल बांगड़ स्कूल मैदान पहुंची। वहां दूल्हों को मंच पर कतार में नम्बर व नाम के साथ बैठाया गया। इसके बाद मौलाना ने दूल्हा-दुल्हन को निकाह पढ़ाया। उनके कबूल है, कबूल है, कबूल है कहते ही चारों तरफ खुशी छा गई।
परम्परा के अनुसार दी भेंट
प्रवक्ता असगर कुरैशी ने बताया कि समिति की ओर से दूल्हा-दुल्हन को परम्परा के अनुसार पलंग, कांसी की थाली, पीतल का लोटा व कुरानी शरीफ भेंट की गई। समारोह को लेकर सदर अब्दुल शकूर चाैहान, नायब सदर हाजी मुस्ताक अहमद बोराणा, कोषाध्यक्ष हाजी खुशीZद अहमद गौरी, सचिव अब्दुल कय्यूम सांखला, हाजी मोहम्मद साबीर गोयदाणी, फकीर मोहम्मद गोयदाणी, मंजूर अहमद चौहान, बाबू जमावत, मोहम्मद साबीर सांखला, मोहम्मद सलीम जमावत, मोहम्मद निसार गौरी व लियाकत अली गोयदाणी आदि ने सहयोग किया।
अतिथियों का किया स्वागत
निकाह समारोह में अतिथि पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व नगर परिषद सभापति केवलचंद गुलेच्छा, कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, हाजी मेहबूब टी, प्रकाश सांखला, शिशुपालसिंह रंगरेज, मोहसीन खत्री, आसीफ अली व मोहम्मद शहजाद शेख का समिति की ओर से स्वागत किया गया। पूर्व सांसद जाखड़ ने 85 हजार का सहयोग देने की घोषणा की।
आकर्षक सजावट ने मोहा
निकाह समारोह को लेकर बांगड़ स्कूल मैदान को आकर्षक सजाया गया। विवाह के लिए पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग पांडाल बनाए गए। निकाह पढ़ाने के बाद दुल्हनों की विदाई के समय उनके परिजनों की आंखें नम हो गई।