पाली/जैतारण. राष्ट्रीय राजमार्ग 458 पर स्थित गांव बांझाकुड़ी में राह चलते एक व्यक्ति को ट्रेलर चालक ने कुचल दिया। हादसे में राहगीर गंभीर घायल हो गया। उसके दोनो पैर टूट गए। ग्रामीणों की साहयता से घायल को जैतारण चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव घोड़ावड़ निवासी पुखराज मेघवाल (47) पुत्र उमाराम मजदूरी करने के लिए जैतारण जा रहा था। रास्ते में बांझाकुड़ी में पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक गड्ढों को बचाने के चक्कर संतुलन बिगड़ने से राहगीर पुखराज को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया।