26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : डांडिया सीखना है तो यहां आइए

पत्रिका के डांडिया प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ- 13 अक्टूबर तक आयोजित होगा शिविर

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 03, 2018

पाली। राजस्थान पत्रिका व पान बहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले डांडिया महोत्सव को लेकर बुधवार को आदर्श नगर स्थित फादर्स चिल्ड्रन स्कूल में डांडिया प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया।

बीसीएम प्रापेर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के सह प्रायोजन में प्रशिक्षण शिविर 13 अक्टूबर तक चलेगा। शिविर में प्रशिक्षक रवि सेवानी एण्ड टीम शिविरार्थियों को गरबा, दो ताली, डांडिया, कचुको, बॉलीवुड डांडिया आदि लेटेस्ट गरबा डांस सिखाएंगे। शिविर का उद्घाटन रोडवेज डिपो की मुख्य प्रबंधक स्वाति मेहता, सखी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी ज्योति श्रीवास्तव, फादर्स चिल्ड्रन स्कूल की व्यवस्थापिका दीपिका दवे व प्रिंसिपल अंकित सोढ़ा ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया। पत्रिका टीम की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।

शिविरार्थियों को मिलेगा कपल पास
राजस्थान पत्रिका व पान बहार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन होगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उपहार में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव के कपल पास नि:शुल्क दिए जाएंगे।

शिविर में आकर काफी अच्छा लगा
आज पहला दिन था। प्रशिक्षक ने काफी स्टेप्स सिखाएं। शिविर में आकर काफी अच्छा लगा। – संगीता नवल, शिविरार्थी

नियमित आऊंगी शिविर में
गरबा के विभिन्न डांस सीखने के लिए नियमित शिविर में आऊंगी। शिविर में आकर काफी अच्छा लगा। – दिव्या गटेलवाल, शिविरार्थी

सीखा दो ताली
पहले दिन दो ताली डांडिया के स्टेप्स सीखे। म्युजिक पर ग्रुप में स्टेप्स सीखने का अनुभव काफी अच्छा रहा। – यशस्वी राठौड़, शिविरार्थी

शिविरार्थियों में खासा उत्साह
शिविरार्थियों को गरबा, दो ताली, डांडिया, कचुको, बॉलीवुड डांडिया आदि लेटेस्ट गरबा डांस सिखाएंगे। पहले दिन ही शिविरार्थियों में उत्साह देखने को मिला। – रवि सेवानी, प्रशिक्षक स्टेपअप डांस स्कूल एण्ड इवेंट