Bihar Floor Test: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। बिहार में नीतीश कुमार के साथ गठबंधन करके भाजपा ने राज्य में एनडीए गठबंधन की स्थिति मजबूत कर ली है। सूत्रों के अनुसार अभी बिहार में और खेला होना बाकी है। क्योंकि कुछ कांग्रेस नेता भाजपा के संपर्क में बताए जा रहे है। इससे पहले कल नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल कर लिया है। प्रस्ताव के पक्ष में 129 वोट पड़े। वहीं विपक्ष ने वोटिंग के दौरान वॉकआउट किया. ऐसे में विपक्ष में शून्य वोट पड़े। विश्वासमत पर वोटिंग के नतीजे आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।