18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

दिल्ली: मनोज तिवारी बोले- ‘केजरीवाल सरकार में बिजली कंपनियों की पौ बारह’

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी अंतिम जान फूंक दी

Google source verification

image

Mohit sharma

Feb 06, 2020

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ( AAP ) और भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी अंतिम जान फूंक दी है। राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों में भाषणबाजी से लेकर तीखी बयानबाजी और प्रतिक्रियाओं का दौर भी जोरों पर है। ऐसे में जब पत्रिका ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ( Manoj Tiwari ) से बिजली, सड़क और पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं पर उनकी भविष्यगामी योजनाओं को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कुछ इस तरह से जवाब दिए…

बहुजन समाज पार्टी के इस दिग्गज नेता पर हुआ जानलेवा हमला, मचा हड़कंप

जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली में चाहे सरकार किसी भी दल की आए, लेकिन चुनाव बाद बिजली की दरों का बढ़ना तय माना जा रहा है…इसमें कितनी सच्चाई है? इस सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि अभी इसकी सच्चाई तो केजरीवाल ही ज्यादा बता सकते हैं। लेकिन बिजली कंपनियों को कोई घाटा नहीं हुआ। यही केजरीवाल जी कहते थे कि शीला दीक्षित ने बिजली कंपनियों को 600 करोड़ रुपए दे दिए थे। अब वो ही केजरीवाल 2500 करोड़ रुपए बिजली कंपनियों को दे चुके हैं। यह दिल्लीवासियों की मेहनत की गाढ़ी कमाई थी।