Himachal Political Crisis : हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच दिल्ली पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को कांग्रेस नेतृत्व से कुछ खास हासिल न हो सका। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने विक्रमादित्य से दो टूक कह दिया है कि हिमाचल सरकार में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन का सवाल नहीं है। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव तक सीएम बदलने की कोई संभावना नहीं है। सूत्रों का कहना है कि आलाकमान ने मुख्यमंत्री सूक्खू (CM Sukhu ) को भी संगठन और सरकार में तालमेल बनाकर रखने के निर्देश दिए हैं।