5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई के विरोध में दिल्ली में सड़क पर उतरे ये दल, मोदी सरकार से कर दी ये बड़ी अपील

US Attack Venezuela: वाम दलों ने मोदी सरकार से अपील की कि वह दुनिया के विभिन्न देशों की तरह अमेरिका की आक्रामकता की आलोचना करे और वेनेजुएला के साथ एकजुटता दिखाए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jan 04, 2026

US action against Venezuela, Protest in Delhi against US attack, Indian political parties protest Venezuela,

दिल्ली में वाम दलों ने किया प्रदर्शन (Photo-IANS)

US action against Venezuela: अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वामपंथी दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अमेरिकी हमलों की निंदा करते हुए उन्होंने मोदी सरकार से इस पर सख्त और स्पष्ट रूख अपनाने की मांग की।

मोदी सरकार से की ये अपील

इस विरोध प्रदर्शन में सीपीआई(एम), सीपीआई, सीपीआई(एमएल), आरएसपी और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने भाग लिया। इन दलों ने मोदी सरकार से अपील की कि वह दुनिया के विभिन्न देशों की तरह अमेरिका की आक्रामकता की आलोचना करे और वेनेजुएला के साथ एकजुटता दिखाए।

अमेरिका पर लगाया ये आरोप

बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान वाम दलों ने अमेरिका पर साम्राज्यवादी सैन्य आक्रमण करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि वैश्विक स्तर पर इस कार्रवाई की निंदा होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला वहां के तेल संसाधनों पर कब्जा जमाने के इरादे से किया है।

संयुक्त बायन किया जारी

वेनेजुएला पर अमेरिका द्वारा हमला करने के बाद वाम दलों ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि अमेरिका की यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर का खुला उल्लंघन करते हुए एक संप्रभु राष्ट्र पर हमला है।

संयुक्त बयान में कहा गया, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में वेनेजुएला के तेल भंडार पर कब्जा करने की बात कही, जिससे इस आक्रामकता के पीछे की वास्तविक मंशा उजागर होती है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इससे भी आगे बढ़ते हुए क्यूबा और मेक्सिको को अगला निशाना बनाए जाने की चेतावनी दी।”

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर बड़े पैमाने पर हमले किए। अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया। ट्रंप ने यह भी कहा कि अब अमेरिका वेनेजुएला का प्रशासन संभालेगा।

#USStrikesVenezuelaमें अब तक