बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मंदिर दर्शन करने के बाद बेंगलुरु में एक रोड़ शो किया। इस रोड़ शो से पहले राहुल गांधी अंजान्या मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। साथ ही राहुल ने मंदिर दर्शन के बाद हजरत तवाक्कल मस्तान के दरगाह में भी हाजरी लगाई। बता दें कि राहुल गांधी के इस रोड़ शो में लोगों का जनसैलाब उमड पड़ा। इससे चुनावी पंडितों के लिए अनुमान लगाना कठिन है कि इस चुनावी परीक्षा में जीत किसे मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी एक रैली की थी जिसमें लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। बता दें कि 12 मई को कर्नाटक विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि परिणाम 15 मई को आएगा।