हैदराबाद। तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह ने तेलंगाना के प्रोटेम स्पीकर के समक्ष शपथ लेने पर आपत्ति जताई है। टी. राजा सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि हिन्दुओं का सफाया करने की बात करने वाले नेता के सामने वे शपथ नहीं लेंगे। उन्होंने सीधे-सीधे प्रोटेम स्पीकर के सामने शपथ लेने से इनकार कर दिया है। राजा सिंह ने कहा है कि स्पीकर मुमताज खान का संबंध AIMIM पार्टी से है, जो हमेशा हिन्दुओं का सफाया करने की बात करती है, तो ऐसे में वह ऐसी पार्टी के प्रोटेम स्पीकर के सामने शपथ नहीं लेंगे।