नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को डिजिटल इंडिया अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह दलालों और कमीशनखोर एजेंटों के खिलाफ एक सशक्त अभियान है। उन्हेंने कहा कि इससे देश में भ्रष्टाचार और कालेधन को रोकने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और डिजिटल भारत के आर्थिक विकास के लिए पूरक का काम कर रहे हैं। पीएम ने जोर देकर कहा कि केंद्र डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण लोगों को मजबूत और शिक्षित कर रहा है। इससे लोगों में तकनीक जागरूकता भी बढ़ी है। लोग इस बात को मानने लगे हैं कि डिजिटल इंडिया के कई लाभ है। खासतौर से कालेधन पर रोक लगाने में यह रामबाण साबित हो सकता है।