नई दिल्ली। शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 4 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में उड़ीसा पहुंचे पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह यहां सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने आए हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हे भगवान जगन्नाथ की पावन धरा पर देश के सवा अरब लोगों का अभिवादन करने का असवर मिला है। इस दौरान उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि नेता जी ने इस पावन धरा पर ही जन्म लिया था।