4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

कांठल में बह रही धर्म गंगा, कथाओं के आयोजन

भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन

Google source verification

प्रतापगढ़. शहर के वाटर वक्र्स रोड स्थित टंकी के पास भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन जारी है। यहां कथा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हो रही है। भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के कथावाचक राजकुमार शर्मा ने कहा कि भागवत कथा सुनने से भक्ति, ज्ञान और मोक्ष के द्वार खुलते है। कथा में उन्होंने सती चरित्र ध्रूव चरित्र, नरङ्क्षसह अवतार, पुरंजन चरित्र के वर्णन को विस्तारपूर्वक समझाया एवं आपने कहा भागवत कथा सुनने से भक्ति ज्ञान और मोक्ष के द्वार खुलते हैं। रामायण मनुष्य को जीवन सिखाने की कला सिखाती है, वहीं भागवत कथा मनुष्य को मोक्ष के मार्ग पर चलना सिखाती है। मन पर विजय प्राप्त करने पर मिलती है। प्रभु कृपा मनुष्य के मन, वचन और कर्म से प्रभु की भक्ति में समर्पित हो जाता है। तभी उस पर प्रभु की असीम कृपा बरसने लगती है। लेकिन आज मनुष्य विषय वासना में डूबा रहता है। वह मोह के बंधन में बंद कर इस पर की भक्ति में विमुख होता चला जा रहा है। जिसके कारण फीवर हर समय परेशान रहता है। सुखी रहना है तो मस्त रहो। कथा श्रवण करने शहर समेत आसपास के गांवों से कई लोग पहुंच रहे है।
श्री मैया कल्याण शक्ति पीठ मंदिर पर हुई विशेष पूजा-अर्चना
प्रतापगढ़. शहर के धरियावद रोड पशु चिकित्सालय के पीछे श्री मैया कल्याण शक्तिपीठ मंदिर पर भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। गत दिनों नवरात्र पर्व पर 9 दिनों तक हवन एवं पूर्णाहुति एवं मूर्तियों का श्रंगार किया गया। नवरात्र में रोजाना कई श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं रविवार को भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और विशेष पूजन अर्चना की गई। यहां प्रत्येक रविवार को दिन को 2.30 बजे से 5 बजे तक विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।