प्रतापगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से सभी उपाय किए जा रहे हैं। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी डर व भय के करें, इसके लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी माकूल प्रबंध किए जा रहे हैं। हथुनिया थाना क्षेत्र में पुलिस और आरपीएफ ने फ्लैग मार्च निकाला। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक स्वराजमल, कंपनी कमांडर अधिकारी रामलाल हथुनिया थानाधिकारी शंभुङ्क्षसह समेत कई पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। इस दौरान अवलेश्वर, मोखमपुरा, कुणी, बरोठा, हथुनिया, राजपुरिया बॉर्डर समेत कई गावों में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें आम मतदाताओं से आह्वान किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अपने विवेक के अनुसार करें।