इन दिनों प्रयागराज में संगम के किनारे तंबुओं की नगरी बसी हुई है। माघ के महीने में गंगा की रेत पर बसी इन तंबुओं की नगरी में एक महीने कल्पवासी भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं। शाम को गंगा आरती का दृश्य देखने लायक होता है। हर पंडाल में अदभुद गंगा आरती होती है।