इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गईं। पहली बार बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे के उपयोग होने से बोर्ड परीक्षा पर खासा असर देखने को मिल रहा है। इस बार नकलमाफियाओं को बड़ा झटका लगने के साथ ही परीक्षार्थियों की संख्या में भी गिरावट मानी जा रही है। परीक्षा के पहले ही दिन छिटपुट वारदात होने की बात भी सामने आई। हालंाकि दोपहर साढ़े तीन बजे तक बोर्ड की ओर से परीक्षा शांतिपूर्ण होने की बात कही गई।
आज मंगलवार सुबह 7.30 से 10.45 बजे की पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान और इंटर हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षाएं हुई। दोपहर 2 से 5.15 बजे के बीच दूसरी पाली में कक्षा 12वीं का सामान्य हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र का पेपर प्रारंभ हुआ। परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन छात्रों को आधे घंटे पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा प्रारंभ होते ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सचल दस्ता निरीक्षण करता नजर आया।
वहीं परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी परीक्षा में नकल पर निगरानी रखी गई। अन्य बार की अपेक्षा इस बार ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर सन्नाटा देखने को मिला। माना जा रहा है पहली बार नकल माफियाओं को बड़ा झटका लगा है। हालांकि इस सख्ती के बीच पहले दिन सचल दस्ते ने चंदौली स्थित एक परीक्षा केंद्र पर गृह विज्ञान के पेपर में कक्षा 10वीं की एक छात्रा को नकल करते पकड़ा। वहीं एक जगह पर नकल नहीं होने पर परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरा तोडने की भी सूचना रही।
वहीं कुछ अन्य जगहों पर छिटपुट नकल प्रकरण और विरोध के मामले भी सामने आए। इस बार नकल का ख्वाब देख रहे परीक्षार्थियों को बड़ा झटका लगा है। हालंाकि यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने नकल प्रकरण और छिटपुट घटनाओं की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा पहले की अपेक्षा इस बार परीक्षा काफी शंातिपूर्ण प्रारंभ हुई है। कुछ जगहों पर एक-दो नकल प्रकरण सहित अन्य चीजों की सूचना जरूर मिली है। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि की सूचना नहीं है। इस बारे में देर शाम को ही जानकारी मिल पाएगी।
इन 50 जिलों में कोडेड कॉपियों पर हो रही परीक्षाएं
नकल माफियों पर नकेल कसने के लिए इस बार भी यूपी बोर्ड प्रदेश के संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर कोडेड काॅपियों पर परीक्षा करा रहा है। इसके कारण कोडेड उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी व उसका अनुचित प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश में कुल 50 संवेदनशील जिलों में क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाओं (कोडेड कॉपी) पर परीक्षा कराई जा रही है।
इनमें इलाहाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस , कौशाम्बी, हरदोई, जौनपुर, गोंडा, अंबेडकरनगर, कासगंज, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, संभल, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, मेरठ, बाराबंकी, अलीगढ़, आगरा , इटावा, औरैया, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, जालौन, बांदा, महाराजगंज, फतेहपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, सुल्तानपुर, भदोही, संत कबीरनगर, बरेली, जेपी नगर, बिजनौर, उन्नाव, फैजाबाद, मऊ , बहराइच, बस्ती , एटा , मैनपुरी, फिरोजाबाद शामिल हैं।
66.37 लाख ने परीक्षार्थियों ने कराया है पंजीयन
आज से प्रारंभ हुई यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 66.37 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें हाईस्कूल के लिए 3655691 परीक्षार्थी में 2143387 छात्र और 1512302 छात्राएं हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2981327 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें 1674124 छात्र और 1307203 छात्राएं हैं। प्रदेश में यूपी बोर्ड की यह परीक्षा 8549 परीक्षा कंेदों पर हो रही है। प्रदेश में 1521 संवेदनशील और 566 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र घोषित किए गए हैं। केंद्र निर्धारण पहली बार ऑनलाइन होने के कारण केंद्रों की संख्या पिछले साल की तुलना में 2866 कम हुई है।