Viral Video: जन्म भले ही बंदर के रूप में हुआ हो लेकिन रानी पूरे गांव की दुलारी बन गई है। रायबरेली से एक वायरल वीडियो सामने आया है, जहां एक रानी नाम की बंदरिया घर के सारे काम करती है। रानी चौका-बर्तन से लेकर रोटी बेलने तक सारे काम करती हैं। यही नहीं, रानी बंदरिया पूरे गांव में किसी के घर में भी अपना आशियाना बना लेती है।
हालांकि, गांव के आकाश का घर उसे सबसे ज्यादा पसंद आया। यह मामला शहर से चंद किलोमीटर दूर स्थित खागीपुर सड़वा गांव है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब आठ साल पहले गांव में एक बंदरिया आई, जो धीरे-धीरे लोगों के साथ ऐसे घुलमिल गई कि सबसे की चहेती बन गई। आकाश का घर उसे सबसे ज्यादा पसंद आया।
घर के सारे काम करती है बंदरिया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश ने बताया कि हिमाचल में नौकरी करने के बाद जब वह आठ साल पूर्व गांव आया तो घर पर रानी को देखा। घर पर जैसे ही सभी लोग अपने काम करते हैं रानी भी उसी तरह उनके साथ मिलकर काम करती है। घर की औरतें जब रोटी सेंकती है तो वह रोटी भी बेलने लगती है। बर्तन धोने से लेकर मसाला पीसने तक की जिम्मेदारी वह निभाती है।
यह भी पढ़ें: यूपी में चोरों को ‘जॉब ऑफर’, सैलरी और भत्ता देख लोगों ने पूछा- अप्लाई कैसे करें?
गुस्सा होने पर अपना ही हाथ काटती है
आकाश ने न्यूज मीडिया को बताया कि यूट्यूब के माध्यम से रानी के वीडियो के जरिए अब तक 15 लाख से ज्यादा रुपए वह कमा चुके हैं। रानी को अगर गुस्सा आ गया तो किसी दूसरे का नुकसान करने की बजाय अपना एक हाथ चबाने लगती है। उसका हाथ चबाते देख लोग जान जाते हैं की रानी गुस्सा है फिर उसे मनाने का प्रयास करते हैं। मनाने पर कुछ देर बाद वह शांत हो जाती है।