CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक व्यवसायी ने सूदखोर से परेशान होकर जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया। जहर सेवन करने से पहले मृतक ने एक वीडियो भी बनाया था।
वीडियो में मृतक बोल रहा है कि ‘मुझे उधारी वाले बहुत परेशान कर रहे हैं। धीरे-धीरे दूंगा बोल रहा हूं तो कोई मान नहीं रहा है। कोई घर खाली करने को कह रहा तो कोई घर पर कब्जा कर लिया है। बहुत शौक से घर बनाया हूं। टेंशन नहीं झेल पार रहा हूं। मरना पड़ रहा है।” फिलहाल वसायी की मौत के बाद पुलिस अब सूदखोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अतरमुड़ा क्षेत्र निवासी रूपेश दीवान ने रिटायर्ड बैंककर्मी अरुण मिश्रा के यहां किराए से होटल चलाता था। रूपेश जरूरत पड़ने पर अक्सर अरुण मिश्रा से उधार में लेता था। पहले उसने उधार के रुपए लौटाए भी थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह रुपए नहीं लौटा सका।