CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खड़े ट्रक में एक विशालकाल अजगर को देखा गया। मंगलवार की शाम खड़े ट्रक में एक विशालकाल अजगर घुसने से मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के 18 नाला के पास नो एंट्री में खड़े ट्रक में बड़ा अजगर घुस गया। वह करीब 9 फीट का है। राहगीरों ने सांप का वीडियो बनाया और सर्प मित्र टीम को इसकी जानकारी दी। सर्प मित्र टीम के विनितेश तिवारी और उनके साथियों ने सफल रेस्क्यू किया और अजगर को जंगल में छोड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के समय यहां नो एंट्री लगने के कारण इस मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। संभवतः यहां एक तरफ जंगल और दूसरी तरफ केलो नदी होनें की वजह से आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के चेचिस में घुसा अजगर जंगल या फिर नदी से आया होगा।