रायगढ़. शहर की पांच दिवसीय ऐतिहासिक जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) मेला की शुरुआत शुक्रवार से होगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। श्याम बगीची की स्वचलित आकर्षक झांकियों का उद्घाटन सांसद गोमती साय करेंगी। । इसके साथ ही गौरी शंकर मंदिर भी सज-धज कर तैयार हो चुकी है। इस बार 15 झांकियां श्याम बगीची में लगाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि इसमें कैलाश पर्वत पर विराजे गणेश, भोलेनाथ व मदारी के भेष में भगवान शंकर जी नजर आएंगे। तीसरी झांकी श्रीकृष्ण का कालिया मर्दन है। इसके अलावा महाभारत युद्ध के दौरान अभिमन्यु वध, श्रीकृष्ण द्वारा बकासुर वध व अन्य विभिन्न झांकियां हैं, जो आकर्षण का केंद्र होंगी। श्याम बगीची में बच्चों को लुभाने के लिए मोटू-पतलू की झांकियां भी लगाई गई है।