CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। छाल रेंज से लेकर कुडुमकेला और देहरीडीह तक फैले जंगलों में हाथियों के कई झुंडों की मौजूदगी से वन विभाग अलर्ट मोड पर है। स्थिति पर लगातार नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। इस खूबसूरज नजारे को ड्रोन कैमरे में कैद किया गया। वन विभाग की टीम ने आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
जानकारी के मुताबिक, इस समय रायगढ़ जिले में कुल 152 हाथी विभिन्न क्षेत्रों में फैले हुए हैं, जिनमें अकेले रायगढ़ वनमंडल में 97 हाथी सक्रिय हैं। इनमें 4 नर, 14 मादा और 5 शावक हैं। बरसात के मौसम में जंगल की हरियाली के बीच यह दल बनहर, मादरपोखना मार्ग से होते हुए कुडेकेला और तुमकुडा की ओर बढ़ रहा है। हाथी मित्र दल ने कुडेकेला, तुमकुडा और आसपास के ग्रामीणों से जंगल में न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि हाथी-मानव संघर्ष से बचा जा सके।