CG Fire News: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गोल चौक के पास स्थित गैस गोदाम के पीछे एक मकान में अचानक आग लग गई। आग घर की तीसरी मंजिल के एक कमरे में लगी थी। फैलते ही चिंगारी गोदाम के अंदर गिरने लगी। हालांकि घर वालों की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। जिससे रिहायशी एरिया में एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक, यहां कई सालों से इंडेन गैस का गोदाम हैं। जहां बड़ी संख्या में सिलेंडर रखे जाते है। नीरज पांडेय नाम के व्यक्ति के घर की दीवार इस गोदाम से सटी हुईं हैं। 4 जुलाई की रात करीब साढ़े 11 बजे की घटना है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह हादसा हुआ।