CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गर्भवती महिला को लाने गई 102 एम्बुलेंस वाहन कीचड़ में फंस गई। इसके बाद आनन-फानन ट्रैक्टर से टोचन कर एम्बुलेंस वाहन को सुरक्षित निकाल लिया गया। यह पूरा मामला मलेवा पहाड़ के निचे बसा ग्राम रायआमा का है।
जहां गर्भवती महिला को हॉस्पिटल लेकर जा रही एम्बुलेंस कीचड़ में फंस गई। इस दौरान महिला की जान जोखिम में पड़ गई थी। बड़ी मुश्किल से महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया और सुरक्षित प्रसव कराया गया। इधर खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।