Weather Update: छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश और एक-दो जगह पर भारी बारिश हुई। जिसके चलते बिजली भी गुल रही। इसके साथ ही बारिश से बचने के लिए मवेशियों का झुण्ड भी इधर-उधर जाते हुए दिखाई दिया।
बता दें कि आने वाले तीन दिन बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। प्रदेश में लागतार मानसून की सक्रियता बढ़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट (CG Monsoon 2024) जारी किया है। वहीं सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक चक्रवात झारखंड के आस-पास बना हुआ है। एक द्रोणिका बिकानेर क्षेत्र से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इस कारण मौसम विभाग ने 29 जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी और नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है।