22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Collector-SP Conference: प्रशासनिक कसावट के लिए CM की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस शुरू, देखें Video…

Collector-SP Conference: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस शुरू हो गया है। इस मैराथन बैठक में सीएम साय प्रदेशभर के कलेक्टर-एसपी की क्लास ले रहे हैं। वहीं स्थानीय स्तर की समस्याओं को तत्काल निपटाने पर जोर दिया जा रहा है।

Google source verification

Collector-SP Conference: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का आज से शुभारंभ हुआ। इस कॉन्फ्रेंस में राज्य के मुख्य सचिव, विभागीय सचिव, सभी संभागायुक्त और कलेक्टर मौजूद रहे। बता दें कि राजधानी में दो दिनों तक मैराथन बैठकों का दौर चलेगा। इस बैठक में प्रदेशभर के कलेक्टर-एसपी शामिल रहेंगे। बता दें कि सीएम साय प्रशासनिक कसावट के लिए इनकी कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। ताकि प्रदेश में नए एजेंडे के साथ जनता के हित में काम किया जा सके।

यह भी पढ़ें: CG Politics: कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले – NDA में फूट, जल्द होगा मध्यावधि चुनाव

वहीं कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ जिलों में स्कूली छात्रों और आम जनता के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को भाषा के संयम पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। (Collector-SP Conference) मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि अधिकारियों से भाषा के संयम में चूक होती है, तो वे कार्रवाई करेंगे। वहीं कलेक्टर-एसपी को प्रशासनिक कसावट के लिए ये सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: CG Politics: सीएम विष्णु की मानसूनी घोषणा – किसान न हों परेशान, खाद-बीज की होगी पूरी व्यवस्था

Collector-SP Conference: बता दें कि कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस, प्रदेश में क्राइम पर नियंत्रण करने से लेकर बलौदाबाजार जैसी घटना दोबारा न हो सके। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी एजेंडा तैयार किया जा सकता है। वहीं आज के कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से स्थानीय स्तर की समस्याओं को तत्काल निपटाने पर जोर दिया, ताकि जनता को छोटी समस्याओं के लिए राजधानी का रुख न करना पड़े।