रायपुर. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने अवैध प्लांटिंग को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। राजस्व अधिकारियों से साफ कहा कि अभियान लगातार जारी रखकर अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। इसमें किसी तरह की राहत नहीं मिलनी चाहिए। साथ ही राजस्व प्रकरणों का निराकरण तय समय सीमा के अंदर किया जाए। इसमें लापरवाही या फाइल पेंडिंग होने पर कार्रवाई होगी।कलेक्टर भुरे राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। डॉ. भुरे ने जमीन से जुड़े सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली और डायवर्सन आदि के प्रकरणों के निराकरण को लेकरअफसरों को चेताया।
उन्होंने राजस्व मामलों और अनाधिकृत निर्माण विकास नियमितीकरण प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को सभी लंबित प्रकरणों का भौतिक सत्यापन के साथ हर हफ्ते मॉनिटरिंग करने कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर विरेन्द्र बहादुर पंचभाई, बीसी साहू सहित सभी अनुविभागों के राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।