DGP-IG conference: नवा रायपुर स्थित IIM कैंपस में आज, 28 नवंबर से 30 नवंबर तक DGP-IG कॉन्फ्रेंस शुरू हो रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 2 बजे होगा। इसमें शामिल होने के लिए तेलंगाना के डीजी और एनआईए के डीजी पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं। पहले दिन कॉन्फ्रेंस में दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार बैठकें चलेंगी। इन बैठकों में देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और भविष्य की रणनीतियों पर उच्चस्तरीय चर्चा की जाएगी।