CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की आज नीति आयोग, भारत सरकार और कौशल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ के संयुक्त प्रयास से कौशल विकास के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। पूरे राज्य से हमारे युवा भाई-बहन यहाँ आए हैं।
आज महिंद्रा ट्रैक्टर्स और हमारे कौशल विकास विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वे हमारे राज्य के युवाओं को ट्रैक्टर बनाने का प्रशिक्षण देंगे। अगर युवा कौशल विकास के माध्यम से ट्रैक्टर बनाना सीखते हैं, तो रोजगार पैदा होगा। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के युवाओं, महिलाओं और आदिवासी समुदाय के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।”