Patrika Raksha Kavach Abhiyan: अपराधों के विरूद्ध पत्रिका का अभियान.. आप देख सकते हैं कि हम लगातार रक्षा कवच की तरह आपको साइबर क्राइम से बचने के लिए अगाह कर रहे हैं, वहीं इस अभियान के तहत ठगों के चेहरे बेनकाब हो रहे है। इसी कड़ी में बिलासपुर व राजनांदगांव से ठगी का मामला सामने आया है।
पहला केस – राजनांदगांव के बसंतपुर निवासी एक कारोबारी शेयर मार्केट में दो गुना अधिक कमाई करने के फेर में ऐसा फंसा कि स्वयं के साथ ही रिश्तेदारों के लगभग 3 करोड़ 40 लाख रुपए ठगों के हवाले कर दिए।
दूसरा केस- बिलासपुर के एक रिटायर्ड कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 54 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को बिलासपुर एंटी क्राइम यूनिट ने अलवर से ट्रांजिट रिमांड पर लाया है।
तीसरा केस – सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 26 बेरोजगारों को विभिन्न विभागों में क्लर्क, जेल प्रहरी, आरक्षक, ऑपरेटर और प्यून जैसे पदों पर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर 1 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की।
अपराधों के विरुद्ध पत्रिका अभियान से जुड़े रहिए और सतर्क रहिए…