Raipur Railway Station: भीषण गर्मी में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रायपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर वेपर नोजल लगाए गए हैं, जो ट्रेन आने पर शुरू होते हैं और ट्रेन के जाते ही बंद हो जाते हैं। बता दें कि इसकी वेपर नोजल भीषण गर्मी में यात्रियों को ठंडी का अहसास कराएगी।
Raipur Railway Station: दरअसल यह वेपर नोजल एक तरह का मिस्ट फाउंटेन है, जिससे पानी का धुंध फुहारे बाहर आता है, और ठंडक का एहसास दिलाता है। रायपुर स्टेशन पर इसके लगने से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। वरना पंखे के गर्म हवा से यात्रियों के पसीने ही छूट रहे थे।