20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रायसेन

आदिवासियों ने पटवा के खिलाफ लगाए नारे

विधायक निधि की घोषणा के बाद भी राशि नहीं देने से थे नाराज।

औबेदुल्लागंज. विधायक निधि से विकास कार्य के लिए राशि देने की घोषणा करने के बाद राशि नहीं देने से नाराज आदिवासियों ने विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पटवा मुर्दाबाद के नारे लगाए। भीड़ में से करीब पांच सौ युवाओं ने पटवा को भगाओ, नेतागिरी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए।
राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर गौहरगंज तहसील के आदिवासी समाज के लोगों ने एकत्रित होकर मंडीदीप, औबेदुल्लागंजए गौहरगंज होते हुए तारानगर तक रैली निकाली थी। शाम करीब साढ़े चार बजे रैली तारानगर आदिवासियों के धार्मिक स्थल पर पहुंची। यहां करीब सात हजार से अधिक आदिवासी एकत्रित थे। इसके बाद विधायक सुरेंद्र पटवा मंच पर आकर बैठ गए। एक युवक ने मंच पर आकर विधायक से जैसे ही विधायक निधि देने की बात की। अचानक भीड़ से करीब पांच सौ लोग नारेबाजी करने लगे। आदिवासियों ने कहा कि विधायक पटवा ने उनके गांव में भी कोई सुविधाएं नहीं दी। कुछ आदिवासियों ने कहा कि विधायक तारानगर में कई बार आकर विधायक निधि से राशि देने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन दो बार घोषणा के ढाई-ढाई लाख रुपए अभी तक नहीं आए। जिसके बाद आदिवासियों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। करीब एक घंटे तक नारेबाजी हुई। इसी
राजकुमार पटेल भी पहुंचे कार्यक्रम में
पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल भी नारेबाजी के दौरान मौजूद रहे। मामला शांत होने के बाद राजकुमार पटेल व विधायक सुरेंद्र पटवा ने लोगों को संबोधित किया। पटवा जिस समय आए थे तब वहां दो-तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे। लेकिन हंगामें के बाद पास के थाने का पुलिस बल भी बुलाना पड़ा।
इनका कहना है
विधायक ने पहले भी आदिवासी कार्यक्रम में आकर सामुदायिक भवन, मंच व कक्ष बनाने के लिए राशि देने की बात कही थी, जो अभी तक नहीं आई। वहीं कई गांव के आदिवासी मूलभूत सुविधाएं ना मिलने से नाराज थे। यह एक जनआक्रोश था।
विनोद इरपाचे, आदिवासी नेता
———-