Weather Update राजस्थान के बूंदी और सवाईमाधोपुर जिलों में बीते कुछ घंटों में हुई भारी बारिश के चलते क्षेत्र के कई जलाशयों में पानी की जबरदस्त आवक हुई है। वहीं बारिश के बाद हुए जलभराव से आवागमन भी बाधित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बूंदी के इंद्रगढ़ में राज्य में सर्वाधिक वर्षा 144 एमएम दर्ज की गई ।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। एक दो स्थानों पर भारी और अतिभारी बारिश भी दर्ज की गई है। वहीं सवाईमाधोपुर जिले में सीजन की पहली जोरदार बारिश हुई। तेज बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर रहे। कई जगह रास्ते भी अवरुद्ध हुए हैं। जिले में सबसे अधिक बारिश चौथकाबरवाड़ा कस्बे में हुई है। यहां मूसलाधार बारिश का दौर सुबह आठ शुरू हुआ जो शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा। यहां सवा आठ इंच पानी बरसने की खबर है।
वहीं भाड़ौती में 160 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले शुक्रवार शाम पांच बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक देवपुरा बांध पर 140 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। जिला मुख्यालय पर शनिवार तड़के 3 बजे से ही बारिश का दौर शुरू हो गया, जो 11 बजे तक चला। इसके बाद भी रूक-रूक कर बारिश होती रही। भगवतगढ़ बांध पर तीन फीट की चादर चल गई। ढील, देवपुरा और मानसरोवर बांध में भी पानी की तेज आवक हुई है। कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर खैरदा में बम्बोरी चौराहे के पास बरसाती पानी भर जाने से सड़क मार्ग आधे घंटे जाम रहा।
जिला मुख्यालय पर आठ घंटे लगातार बारिश होने से 129 एमएम तक पानी बरसा। इटावा बालाजी के आसपास जलभराव के कारण कई लोग फंस गए जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। आदलवाड़ा में एक स्कूल की दीवार ढह गई। भाड़ौती क्षेत्र में लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर पुलिया धंस जाने की खबर है वहीं निगौह नदी में पानी आने से जटावती नदी पुलिया पर कुछ भेड़े बह गई, हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया। मलारना डूंगर क्षेत्र के ओलवाड़ा मार्ग पर बनास की रपट पर पानी आ गया। पीपलवाड़ा क्षेत्र में बारिश से कई पेड़ गिर गए, इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासन ने सूचना पर लोगों को राहत मुहैया करवाई।