CG Flood Video: राजनांदगांव सहित मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी (एमएमए) और खैरागढ़-छुईखदान- गंडई (केसीजी) जिले में करीब 40-50 गांव के लगभग 25 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ में फंसे कई लोगों को जिला व पुलिस प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू किया।
यह भी पढ़ें: CG Flood: लगातार बारिश से दर्जन भर गांव का टूटा संपर्क, औसत से दस फीसदी अधिक हो चुकी है बारिश, जानें अपडेट…
CG Flood Video: वहीं राजनांदगांव जिले के मोंगरा बैराज से 1.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दुर्ग की शिवनाथ नदी उफान पर है। एसडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया गया। (CG Flood Video) प्रशासन राहत एवं बचाव का कार्य तेजी से कर रहा है।