Rajnandgaon News: धरती के भगवान’ कहे जाने वाले डॉक्टर इंसानियत और अपना फर्ज दोनों ही भूलते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। राजनांदगांव के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के डेंटल विभाग का है।
वहां पर कार्य कर्यरत संविदाकर्मी डॉ. विनीता पर इलाज के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है। राजनांदगांव निवासी मरीज मनोज सोनी का आरोप है कि, उनसे इलाज के एवज में डॉक्टर ने रिश्वत की मांग की थी, जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का है। जहां पीड़ित मरीज मनोज सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक साइड के दांत के लिए 8 हजार लगेगा और दूसरे साइड के दांत के लिए ढाई हजार रुपये लगेगा। पहले एक तरफ का ट्रीटमेंट करेंगे, जिसमें ढाई हजार रुपए खर्च आएगा। शनिवार या रविवार के दिन इसका ट्रीटमेंट कर दूंगी।