VIDEO: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार की रात श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई। देर रात भगदड़ मचने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। भीड़ इतनी थी कि सुरक्षा के लिए गए बेरिकेड्स टूट गए।
नवरात्र के पहले दिन से ही डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा जारी
नवरात्रि के पहले दिन ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन लाभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के बस को मुख्यमंत्री निवास से झंडी दिखाकर रवाना किया था। मां बम्लेश्वरी के जयकारे और भजन-कीर्तन के साथ यह यात्रा शुरू हुई।
कलेक्टर ने की ये अपील
बता दें कि डोगंरगढ़ में मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। कलेक्टर शसंजय अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से आग्रह किया है कि उपवास, पैदल चलने एवं भीड़ के कारण घबराहट और बैचेनी हो सकती है। श्रद्धालु दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें।