1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रांची

पूर्व सैनिक से बदसलूकी मामले में थाना प्रभारी निलंबित, पुलिसकर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी

देवघर के टाउन थाना प्रभारी को पंजाब नेशनल बैंक में चेकिंग के दौरान हथियार के साथ बैंक में घुसने से रोका गया। इस दौरान गार्ड के साथ थाना प्रभारी की हाथापाई हो गई। इस मामले में डीआईजी ने थाना को सस्पेंड कर दिया। बिना किसी जांच के डीआईजी द्वारा सस्पेंड करने के मामले को लेकर पुलिस एसोसिएशन नाराज है।

Google source verification

रांची. झारखंड के देवघर मे टाउन थाना प्रभारी रतन सिंह द्वारा एक पूर्व सैनिक से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री ने स्टैंड लिया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। इस बाबत मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बयान भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि थाना प्रभारी रतन सिंह को लेकर जहां झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन और वेटनर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड आमने-सामने हैं वहीं मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है। निलंबन की कार्रवाई की वजह से झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है। पुलिस एसोसिएशन की एक आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल्द से जल्द रतन सिंह को निलंबन मुक्त करने और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।

देवघर के टाउन थाना प्रभारी रतन सिंह को पंजाब नेशनल बैंक में चेकिंग के दौरान हथियार के साथ बैंक में घुसने से रोका गया। इस दौरान गार्ड के साथ थाना प्रभारी की हाथापाई हो गई। इस मामले में बिना एसपी के रिपोर्ट के डीआईजी ने टाउन थाना प्रभारी रतन सिंह को सस्पेंड कर दिया। बिना किसी जांच के डीआईजी द्वारा सस्पेंड करने के मामले को लेकर पुलिस एसोसिएशन नाराज है।
झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि रतन सिंह भी नियमित बैंक चेकिंग के लिए पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा में गए थे, जहां गार्ड द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद दोनों में हाथापाई हुई । पुलिस कर्मी ये भी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर निलंबन वापस नहीं हुआ तो वे बैंकों की सुरक्षा से अलग हो जाएंगें ।

इधर वेटनर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि झारखंड के पूर्व सैनिकों के साथ पुलिस के द्वारा हो रहे अमानवीय व्यवहार दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। बीते 2 जनवरी को देवघर पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी पूर्व सैनिक अशोक यादव को वहां के थाना प्रभारी रतन सिंह के द्वारा बर्बरता पूर्वक पीटने की घटना सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है।
इधर मुख्यमंत्री सचिवालय ने बयान जारी किया गया है। मीडिया को दी गई जानकारी में बताया गया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश पर संथाल परगना क्षेत्र, दुमका के पुलिस उप -महानिरीक्षक द्वारा थाना प्रभारी नगर देवघर रतन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी पर देवघर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के आर्म्स गार्ड कैलाश यादव के साथ मारपीट करने, मोबाइल तोड़ने एवं गार्ड को जेल भेजने का आरोप है।