15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Video : अन्न उत्सव: सर्वर डाउन दोपहर तक धूप में राशन का इंतजार

रतलाम। सरकारी राशन प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं की मशक्कत कम होने का नाम नहीं ले रही है। सुबह से राशन वितरण की दुकानों पर पहुंच रहे महिला-पुरुषों को दोपहर तक इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी यहीं हुआ, शहर में तीन दिवसीय अन्न उत्सव मनाया जा रहा है, दूसरे दिन शहर की कई राशन वितरण दुकानों पर सर्वर जाम होने के कारण दोपहर तक लोग परेशान होते रहे।

Google source verification

शासन की ओर से हर माह अन्न उत्सव मनाया जा रहा है। इस माह भी 9, 10 और 11 मार्च को 521 उचित मूल्य की दुकानों पर उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी एसएच चौधरी के अनुसार स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समितियों एवं दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजन होना था, उत्सव के पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारी रहने के निर्देश हर उत्सव की तरह इन दिनों भी हवा होते नजर आ रहे है।

 ओझाखाली में धूप में बैठकर इंतजार
दोपहर 12 बजकर 4 मिनट पर ओझाखाली स्थित राशन वितरण की दुकान पर राशन के लिए सड़क पर खड़े मोतीनगर निवासी बालूराम ने बताया कि सुबह 9 बजे से इंतजार कर रहा हूं, कह रहे है सर्वर डाउन है। बहुत सारे खड़े है और आधे तो चले भी गए।

महिलाएं थक हार कर लाइन में बैठी
दोपहर 12.28 बजे गोशाला रोड बाजना बज स्टैंड वार्ड क्रमांक 13 की राशन वितरण दुकान पर उपभोक्ताओं की लाइन लगी हुई थी। ईश्वर नगर से आई कई महिलाएं थक हार कर जमीन पर बैठ गई। सर्वर चालू होने पर दोपहर साढ़े 12 बजे बाद कांटा लगाकर तौल शुरू किया गया।
सुबह 10 बजे से राशन का इंतजार
दोपहर 12.57 बजे सैनिक कॉलोनी स्थित राशन वितरण सर्वर डाउन के कारण लोग बैठे नजर आए। दुकान नमक खत्म हो गया। अमृतसागर कॉलोनी से राशन लेने आए अर्जुन पंवार ने बताया कि सुबह 10 बजे से बैठे हुए सर्वर बंद है, पूरा दिन खराब हो गया।