BAP MLA Kamleshwar Dodiyar: रतलाम की सैलाना सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक सभा के दौरान बिगड़े बोल। रतलाम कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप। डोडियार ने रतलाम कलेक्टर पर टिपण्णी करते हुए कहा कि ‘तेरे बाप का राज है क्या, जो कुछ भी नियम लागू करेगा।’